आज इस पोस्ट में हम DCA Full Form Hindi व डिसीए फुल फॉर्म हिन्दी में जानने वाले हैं। Dca full form , dca ka full form kya hai , dca kise kahte hai अगर आप भी इन्हीं सवालों के जवाब चाहते हैं तो पोस्ट पूरी पढे़।
अगर आप DCA कर रहें हेैं तो आपके लिये DCA Full Form जानना बहुत ही जरूरी है। क्योकि बहुत से लोग हमसे पूछ लेते हैं DCA Full Form Kya Hai
तो चलिये हम डीसीए फुल फॉर्म जान लेते हैं।
DCA Kya Hai – डिसीए क्या है –
आपकी जानकारी के लिये बता दे डिसीए एक कम्प्यूटर डिप्लोमा है । इस कोर्स की अवधि 1 बर्ष तक की होती है। अगर आप कम्प्यूटर के बारे में कुछ नही जानते तो आप डिसीए कर सकते हैं।
डिसीए में आपको कम्प्यूटर के बारे में सब कुछ सिखाया जाता है । Dca करने के बाद आपको कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मिल जाती है।
DCA Full Form – डिसीए फुल फॉर्म हिन्दी में –
जो लोग DCA में एडमिशन लेने वाले हैं या जो इसमें पढ़ रहे हैं उनके लिये DCA Full Form जान लेना बहुत जरूरी है।
DCA Full Form – Diploma In Computer Application होता है।
DCA Course Eligibility –
DCA करने के लिये आपको 12 पास होना जरूरी है । इसमें फीस की बात करें तो इसमें 5 हजार से लेकर 10 हजार रूपये तक फीस लगती है , फीस कॉलेज पर निर्भर रहती है ।
इसे पास पार्ट टाईम में भी कर सकते हैं , इसके बाद आपकी परीक्षा होती है जो ऑनलाईन होती है। इसके बाद ही आपको डिप्लोमा दिया जाता है। जिसके बाद आप कहीं जॉब कर सकते हैं ।