Google Adsense Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए 2020

Adsense Kya Hai – इससे पैसे कैसे कमायें –

अगर आप Ghar Baithe Paise Kamane की सोच रहे हैं तो आप यह पोस्ट जरूर पढे़ । आजकल हर कोई चाहता है कि वो पैसे कमा सके , आज हम Adsense के बारे में बात करेंगे ।
Adsense se paise kamaye
Adsense se paise kamaye
  • Adsense Kya Hai
  • Adsense Approval
  • Adsense Account Kaise Banaye
इन सब सवालों के जबाव दूंगा ।  Adsense के लिये आपको Blogger बनना पडेंगा , Blogger बनना कोई बडी़ बात नहीं है साथ ही इसमें बहुत कम पैसे लगते हैं।
आप Blogging और Adsense दोनों का यूज करके अच्छा खासा कमा सकते हैं। Adsense Se Paise Kamana काफी आसान है। 

Google Adsense Kya Hai –

दरअसल एडसेंस एक विज्ञापन कंपनी है। Adsense बेवसाईट पर Ads दिखाने के पैसे लेती है फिर वही पैसे आपको मिलते हैं। 
अगर आपके पास एक साईट है तो आप उस पर गूगल एडसेंस के ऐड दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।  

Adsense Se Paise Kaise Kamaye –

आप एडसेंस से दो तरीके से पैसे कमाना सकते हैं।  पहला ब्लॉग व दूसरा यूट्यूब है।  चलिये हम ब्लॉग की बात कर लेते हैं। 
Blog और Adsense से पैसे कमाने के लिये आपको एक ब्लॉग बनाना होगा फिर उस पर पोस्ट करनी होगी जिसके बाद आपको गूगल एडसेंस का Approval मिल जायेगा फिर आप पैसे कमा सकते हैं। 

Adsense Account कैसे बनाये –

Adsense Account Create करना बहुत ही सरल है।  इसके लिये सबसे पहले आपको Adsense.Com पर जाना होगा। 
इसके बाद Sign Up पर जाना होगा फिर अपनी ईमेल आईडी व Website डालनी होगी।  
नोट – अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र 18+ होनी चाहिये अगर आपकी उम्र कम है तो आप किसी और के नाम से अकाउंट बना सकते हैं। 

Adsense Account Verify करें –

Adsense Account को वेरीफाई भी करता है जब आपके अकाउंट में 10 डॉलर हो जाते हैं तो गूगल आपके घर पर एक लेटर भेजता है जिसमें एक पिन होता है वो आपको Adsense में डालना होता है।  

Adsense पैसे कब देता है  –

Adsense पैसे जब देता है,  तब आपके अकाउंट में 100 डॉलर हो जाते है।  एडसेंस महीने की हर 21 तारीख़ को पैसे भेजता है।  अगर 21 तारीख़ के पहले आपके 100 डॉलर हो जाते हैं तो आपके पैसे भेज दिये जायेंगे बरना अगले महीने में। 
तो आप जान ही गयें होंगे कि Adsense se paise kamaye और adsense kya hai

Leave a Comment