How to Book Gas Cylinder Online in Hindi – 2021

 नमस्कार आज हम बतायेंगे कि कैसे Online Gas Cylinder Book करें । चलिये हम जानते हैं how to book gas cylinder online in hindi 

Lpg cylinder book kaise kare

दोस्तों वैसे तो आप अपने मोबाइल से कॉल करके सिलेंडर बुक कर सकते हैं लेकिन कई बार क्या होता है कि जो नंबर सिलेंडर एजेंसी में लगा होता है वो उपलब्ध नहीं रहता या बंद रहता है। तो चलिये हम बताते हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल से ऑनलाईन सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

Book LPG Gas Cylinder Online Hindi – 

सबसे पहले आपको जिस कंपनी कि गैस सिलेंडर है उसकी बेवसाईट पर जाना है। चलिये हम BharatGas Cylinder Book Hindi करना सीखते है.

 

 

 
  • सबसे पहले आपको BharatGas की Website – https://my.ebharatgas.com/bharatgas/QuickBook/BookAndPay पर जाना है। 
  • इसके बाद आपके सामने बहुत ऑप्शन आयेंगे सबसे पहले अपनी LPG ID इंटर करें।
  • इसके बाद जो नंबर एजेंसी में लगा है , वो लिखें
  • इसके बाद कैप्चा भर दें व ओके करें।
  • इसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन आयेगा जहा आप जिस पेमेंट Method से Pay करना चाहते हैं पे कर दें।
  • इसके तुरंत बाद आपका सिलेंडर बुक हो जायेगा जिसे आप एजेंसी से ले सकते हैं।
Question answered –
Book lpg cylinder online , bharatgas cylinder book kaise kare, lpg cylinder online book kare , how to book cylinder online
 
 

Leave a Comment