आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे PDF Full Form व PDF Use के फायदे। बहुत से लोग आज PDF का यूज करते हैं लेकिन उनको इसका Full Form पता नहीं होता।
![]() |
Pdf full form |
PDF Full Form क्या है –
दोस्तों PDF का Full Form ” Portable Document Format हिन्दी में पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट है।
PDF Adobe कंपनी द्वारा बनायी गयी एक फाईल है जिसे 1990 में पहली बार बनाया गया था। Pdf एक ऐसा फॉर्मेट है जिसकी मदद से आप टेक्सट व ईमेज को बेहतर ढंग से दिखा सकते हैं।
अन्य File format की तुलना में इसकी Quality ज्यादा अच्छी होती है। इसको यूज करने के बहुत सारे फायदें है चलिये हम उन्हें जानें ।
PDF Use के फायदे :-
1. Password Protect – pdf यूज करने का सबसे अच्छा फायदा यही है कि आप pdf में password set कर सकते हैं फिर इस फाईल को बिना पासवर्ड ते नहीं खोला जा सकता ।
2. Open In Any System –
PDF हर किसी सिस्टम पर खुल जाता है आप इसे मोबाइल , टेपटॉप , टैबलेट सभी चीजौं में ऑपन कर सकते हैं यही इसकी अच्छी खासियत है।
Pdf यूज करने के और भी फायदे हैं जिन्हें एक पोस्ट में बताना मुश्किल है।
तो हमने आज Pdf full form जान लिया है. अगर जानकारी पसन्द आयी हो तो शेयर जरूर कर दें।