आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि pubg lite me friend ko wp kaise send kare तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे़ ।
तो चलिये अब हम जानते है Friend ko WP Gift Kaise Kare
Trick To Gift WP To Friend –
1 – सबसे पहले आप अपने pubg lite को ओपन कर लीजिये ।
2 – अब आपको अपने winner pass वाले ऑप्शन में जाना है
3- इसके बाद आपको नीचे एक GIFT का चिन्ह बना हुआ आयेगा , आपको उस पर क्लिक करें ।
4 – अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे 260₹ वाला और 720₹ वाला आपको इनमें से कोई भी चुन लेना है
5 – इसके बाद आपके दौस्तों की लिस्ट आ जायेगी अब आप जिसको भी winner pass भेजना चाहते है उसके नाम पर क्लिक कर दें ।
नोट – इसके लिये pubg lite ने कुछ शर्ते रखी हैं।
1- जिसको आप भेजना चाहते है उसको आपका दोस्त बने हुये 48 घन्टे हो गये हो
2- आपकी उस दोस्त के साथ सिन्जरी 40 होनी चाहिये , Syngery बढा़ने के लिये आप उस दोस्त के साथ 10-12 मैच खेल लें
3 – आपके दोस्त की लेवल 10 से ज्यादा होनी चाहिये ।
तो यही थी आज की trick जिसकी मदद से आप pubg lite me friend ko winner pass send कर सकते हैं।