SBI मे Online Complaint कैसे File करते हैं – 2020

 स्टेट बैंक में ऑनलाइन शिकायत,  bank ki sikayat Kare, bank kids complaint kaise Kare?  आज हम इन्ही सवालों के जबाब देंगे। 

SBI यानि की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित बैंक है।  इस बैंक की शाखाएँ भारत के लगभग हर कोने में है। ग्राहकों को बैंक में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

बैंक में शिकायत करने पर उन्हें कोई जबाब नही मिलता कोई भी उनकी सुनता नही है ऐसे में हम आपको बतायेंगे  SBI Me Online Complaint Kaise Kare. 

SBI me Online comapint kare –

  • सबसे पहले आप स्टेट बैंक की साइट पर जायें – http://www.sbi.co.in/
  • इसके बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे वहां से ग्राहक सहायता / Customer Help पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद शिकायत दर्ज पर क्लिक करें , अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। 
  • इस फॉर्म में सभी जानकारी भर दें व सबमिट कर दें। 
  •  
इस फॉर्म में शिकायत करने के बाद आपके नंबर व ईमेल पर आपको शिकायत का नंबर व विवरण भेज दिया जायेगा।  यहा शिकायत करने पर 7 दिन के अंदर आपकी शिकायत का समाधान कर दिया जायेगा।  
तो sbi me complaint kare, bank ki complaint kare आज हमने बता दिया है। उम्मीद है इससे आपको मदद मिलेगी।
 

Leave a Reply